छोटा मुँह बड़ी बात पर टिप्पणी
यह एक प्रचलित कहावत है ना कि मुहावरा और यह तब प्रयोग में आता है जब कोई छोटे स्तर का आदमी किसी बड़े स्तर के आदमी को सुझाव देता अथवा उसके सामने कुछ बोलता है. इसमें “छोटा” के कई मायने हो सकते हैं जैसे छोटे उम्र का बालक, छोटे पद का अधिकारी, निम्न स्तर का व्यक्ति आदि.
In English “to talk without any good position or experience”.
छोटा मुँह बड़ी बात का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब मैंने देखा कि एक इंटर्न सीनियर को समझा रहा है तब मुझे छोटा मुंह बड़ी बात लोकोक्ति याद आई
वाक्य – रमेश अभी पढ़ ही रहा है और अपने पिताजी को ज्ञान देता रहता है, यह तो छोटा मुंह बड़ी बात है
वाक्य – हवलदार का कोतवाल के सामने कुछ भी कहना तो छोटा मुंह बड़ी बात होगा
वाक्य – पाकिस्तान कई बार एटम बम का हवाला देकर भारत को चुनौती देता रहता है, यह तो छोटे मुंह बड़ी बात है