आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ (ankho ka tara muhavare ka arth) – बहुत प्रिय होना, अति प्रिय

‌‌आँखों का तारा पर टिप्पणी

जो हमें अति प्रिय होता है बहुत प्रिय होता है उसी के लिए आंखों का तारा प्रयोग होता है. यह ज्यादातर मां-बाप और उनके बच्चों के संबंध मैं होता है. बच्चा कैसा भी हो लायक या नालायक, गुणवान या गुणहीन, कुरूप यह सुंदर वह अपने मां-बाप के प्रिय होता है और आंखों का तारा होता है.

In English “very dear one”.

‌‌आँखों का तारा का वाक्य प्रयोग

वाक्य – मोहक तो अपने पूरे संयुक्त परिवार में सबकी आंखों का तारा है और दुलारा है

वाक्य – बच्चा कैसा भी हो सुंदर या कुरूप वो अपने मां-बाप की आंखों का तारा होता है

वाक्य – संजय के 5 पुत्र है लेकिन रमेश ही उनकी आंखों का तारा है

वाक्य – आर्यन एकलौता बेटा है इसलिए वह अपने मां-बाप की आंखों का तारा है 

वाक्य – जब से मेरी आंखों का तारा शहर पढ़ने गया है मेरा मन बहुत बेचैन रहता है