मुंह में पानी आना पर टिप्पणी
वैसे तो जब किसी को कोई स्वादिष्ट व्यंजन की लालसा होती है तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है परंतु यह खाने-पीने की पदार्थ तक ही सीमित नहीं है, किसी भी वस्तु के लिए मन में लालच आना या लालसा जगाना पर भी इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है
उदाहरण के तौर पर दूसरे की बीवी देखकर व्यक्ति सोचता है काश मेरी भी ऐसी सुंदर बीवी होती या यही मेरी बीवी होती या जिनकी संतान नहीं होती है वह दूसरों की संतान देख कर मन में लालच करते हैं काश मेरा भी संतान होती.
मुंह में पानी आना मुहावरे का वाक्य (sentence)
वाक्य – छोले भटूरे का नाम सुनते ही रमेश के मुंह में पानी आने लगा
वाक्य – जलेबी फाफड़ा को देखते ही जेठालाल के मुंह में पानी आने लगा
वाक्य – बटर चिकन की दुकान पर जाते ही मेरे तो मुंह में पानी आने लगता है