हाथ बटाना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
हाथ बटाना काफी प्रचलित व सरल मुहावरा है. इसका अर्थ तो सभी जानते होंगे जब हम किसी के कार्य में किसी भी प्रकार की सहायता करते हैं तब हाथ हटाने का प्रयोग होता है.
आपको किसी ना किसी प्रकार से दूसरों का हाथ बटाना अर्थात सहायता करनी चाहिए क्योंकि जो जैसा करेगा वैसा पाएगा
हाथ बटाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – सुशीला हमेशा अपनी मां के कार्यों में हाथ बटाती है
वाक्य प्रयोग – मेरे घर के कामों में मैं हाथ बटाता हूं
वाक्य प्रयोग – पिताजी की दुकान पर हमें कोई हाथ बटाने वाला चाहिए
वाक्य प्रयोग – शिवम एक अच्छा व्यक्ति है वे सदा दूसरों के कामों में हाथ बटाता है
वाक्य प्रयोग – यदि आप गरीबों की मदद में हाथ बटाए तो आपको पुण्य की प्राप्ति होगी