जी तोड़ काम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
जी तोड़ काम करना मुहावरे का अर्थ (jee tod kaam karna muhavare ka arth) – अत्याधिक मेहनत करना

जी तोड़ काम करना मुहावरे का अर्थ

जी तोड़ काम करना अथवा जी तोड़ मेहनत करना यह दोनों मुहावरे एक ही है जिसका अर्थ बहुत ज्यादा मेहनत करना है

जीवन के हर कार्य में कुछ न कुछ मेहनत तो लगती ही है फिर चाहे मेहनत कम हो या ज्यादा लेकिन जब कोई व्यक्ति किसी कार्य की सिद्धि में बहुत ज्यादा परिश्रम करें तब ‘जी तोड़ मेहनत करना’ इस मुहावरे का प्रयोग होता है.

उदाहरण के तौर पर यदि आप आईएएस की तैयारी करते हैं तो आप जानते ही होंगे यह कितनी कठिन परीक्षा है. घंटों घंटो लोग पढ़ते हैं परंतु फिर भी आईएस नहीं निकाल पाते. यहां पर पढ़ाई के संदर्भ में जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है

जी तोड़ काम करना वाक्य में प्रयोग

वाक्य में प्रयोग – परीक्षा पास आते ही श्याम पढ़ाई में जी तोड़ मेहनत करने लगता है

वाक्य में प्रयोग – सबका भाग्य अलग अलग होता है. कई लोग जी तोड़ काम करते हैं फिर भी सफलता हाथ नहीं आती

वाक्य में प्रयोग – आईएएस बनने के लिए तुम्हें जी तोड़ मेहनत करना पड़ेगा

वाक्य में प्रयोग – जब से मैं बैंक की नई शाखा मैं कार्यरत हुआ हूं तब से मुझे जी तोड़ काम करना पड़ता है

वाक्य में प्रयोग – आजकल बच्चे के पालन पोषण अथवा पढ़ाने लिखाने में मां-बाप की जी तोड़ मेहनत निकल जाती है