दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे का अर्थ (dimag satve aasman par hona ka arth) – अत्याधिक घमंड होना

दिमाग सातवें आसमान पर होना पर टिप्पणी

अक्सर कहा जाता है कि हमें हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ रहना चाहिए इसका मतलब होता है हमें humble होना चाहिए. वही जो आसमान में उड़ता है तो इसका मतलब घमंड करना होता है. परंतु यहां पर सातवें आसमान की बात कही है.

इस्लाम धर्म में सात आसमानों की बात कही गई है जिसमें जन्नत और खुदा सातवें आसमान पर बैठे हैं. इसका मतलब सातवां आसमान सबसे ऊपर और ऊंचा है. इसे मुहावरे की दृष्टि से देखें तो किसी का दिमाग यदि सातवें आसमान में चले जाता है अर्थात घमंड से बहुत ऊपर चला जाता है अतः घमंड की कोई पराकाष्ठा नहीं रहती.

Related Idiom: आसमान पर चढ़ना 

दिमाग सातवें आसमान पर होना का वाक्य

वाक्य – हमें हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ रहना चाहिए कभी भी दिमाग सातवें आसमान पर नहीं ले जाना चाहिए

वाक्य – रमेश बैंक में एक मामूली क्लर्क है फिर भी उसका दिमाग कभी-कभी सातवें आसमान पर चढ़ जाता  है

वाक्य – बड़े अफसर का दिमाग तो हमेशा ही सातवें आसमान पर रहता है

वाक्य – तुम थोड़ा सा ज्यादा पैसा क्या कमा लेते हो तुम्हारा तो दिमाग सातवें आसमान पर रहता है

वाक्य – मेरा मामा कंपनी में VP क्या बन गए उनका तो दिमाग हमेशा सातवें आसमान पर रहता है