आँखों में धूल झोंकना पर टिप्पणी
हम इन आंखों से ही सटीक देख पाते हैं. यदि हमें सही से ना दिखे है तो गाड़ी दुर्घटना होना स्वाभाविक है. यदि इन आंखों में कोई धूल झोंक दे तो हमें धुंधला दिखेगा या बिल्कुल भी नहीं दिखेगा.
कोई ऐसा व्यक्ति जो अपना परिजन हो जिस पर हमें विश्वास हो यदि वह हमारी आंख में धूल झुके तो यह तो धोखे की बात है इसलिए इस मुहावरे का मतलब होता है धोखा देना.
In English the idiom means “cheating someone”.
आँखों में धूल झोंकना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – सुंदरलाल बहुत चालू आदमी है, वह बड़े-बड़ों के आंखों में धूल झोंक सकता है
वाक्य – शैलेश मेरा पैसा लेकर मेरे आंखों में धूल झोंक कर चला गया
वाक्य – फरीदा हमेशा कहती थी मुझसे ही शादी करेगी मगर आखिर में वह आंखों में धूल झोंक कर चली गई
वाक्य – कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में मेरी आंखों में धूल नहीं झोंक सकता
वाक्य – अंडरवर्ल्ड का डॉन पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंक कर विदेश भाग गया