नींद हराम होना मुहावरे पर टिप्पणी
यह एक मुहावरा है जिसका मतलब ऐसी चिंता या दुख की अवस्था जहां नींद बिल्कुल ही कम या बिलकुल ही नहीं आती
मुहावरे अपूर्ण वाक्य होते हैं जो एक सामान्य से अलग अर्थ प्रकट करते हैं
नींद हराम होना मुहावरे का वाक्य
वाक्य – ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए नहीं तो रातों की नींद हराम हो सकती है
वाक्य – रमेश ने जब से कर्ज लिया है उस की नींद हराम हो गई है
वाक्य – जबसे बैचलर(bachelors) पड़ोस में रहने आए हैं मेरी रातों की नींद हराम हो गई है शोरगुल से
वाक्य – परीक्षा की तारीख बदलकर कल रख दी गई है, यह जानकारी तो मेरी नींद ही हराम हो गई है