लकीर पीटना अर्थ आसान भाषा में
पुराने जमाने अथवा गांव के लोग कई प्राचीन मान्यताओं में विश्वास करते हैं जिनमें कई अंधविश्वास है मगर कई प्रमाणिक भी है।
जब कोई व्यक्ति ऐसी मान्यताओं पर अमल करता है तब हम कहते हैं कि देखो यह व्यक्ति तो लकीर पीट रहा है।
लकीर पीटना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य प्रयोग – बिल्ली रास्ता काट गई और श्याम ने रास्ता बदल लिया तब रामू ने कहा अंधविश्वास की लकीर मत पीटो।
वाक्य प्रयोग – आधुनिक युग में लकीर पीटना मूर्खता है।
वाक्य प्रयोग – मैं अपने बड़े बूढ़ों की लकीर पीटूंगा फिर चाहे लोग मुझे कुछ भी कहे।
वाक्य प्रयोग – सेठ ने कंप्यूटर इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया था तो नौकर ने कहा सेठ जी कब तक लकीर पीटते रहेंगे।
वाक्य प्रयोग – वो तो लकीर का फकीर है।वह तो लकीर पीटेगा ही।