दम भरना पर टिप्पणी
इस मुहावरे के कई अर्थ निकाले जा सकते हैं जैसे भरोसा करना, तारीफ करना, दावा करना, सांस फूलना आदि परंतु दावा करना इसका सबसे ज्यादा प्रचलित अर्थ है
दम भरना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – राकेश तो हमेशा तुम्हारी मित्रता का दम भरा करता था
वाक्य – कल तक प्यार का दम भरने वाले तुम आज बदल कैसे गए
वाक्य – मोहक और अजीम दोनों ऐसे पक्के मित्र हैं कि दोनों एक दूसरे का दम भरते हैं
वाक्य – दो चार कदम चल कर तुम्हारा दम भर गया
वाक्य – संजय जब देखो अपनी पत्नी की सुंदरता का दम भरता रहता है