गले का हार होना मुहावरे का अर्थ बताइए और वाक्य प्रयोग

Meaning
गले का हार होना मुहावरे का अर्थ (gale ka haar hona muhavare ka arth) – अत्यंत प्रिय होना

गले का हार होना पर टिप्पणी

गले का हार हो यह कोई जेवरात हो ऐसी वस्तु बड़ी महंगी होती है इसलिए लोगों को प्रिय होती है. आभूषण जैसे एक हार नारी के सुंदरता में और शोभा बढ़ाती है इसलिए गले का हार एक स्त्री को प्रिय है. उसी प्रकार किसी व्यक्ति के लिए जब गले का हार होना वाक्य प्रयोग होता है तो उसका मतलब होता है कि वह व्यक्ति मुझे अत्यंत प्रिय है.

गले का हार होना का वाक्य

वाक्य – हर बालक अच्छा हो या बुरा अपने मां-बाप के गले का हार होता है

वाक्य – शिवम तो हर किसी को गले का हार बना लेता है, अपने इसी रवैया से उसे एक दिन जरूर पछताना पड़ेगा

वाक्य – अर्जुन के लिए श्री कृष्ण गले के हार से बढ़कर थे

वाक्य – परिवार के छोटे बच्चे सभी के गले का हार होते हैं

वाक्य – मार्केटिंग का काम तो मुझे गले के हार के समान लगता है