आसमान टूट पडना पर टिप्पणी
जीवन में सुख दुख तो चलते ही रहते हैं, आज सुख है तो कल दुख. मगर कभी-कभी जब दुख बहुत गंभीर अथवा ज्यादा होता है तब हम कहते हैं कि हम पर तो आसमान टूट पड़ा. आसमान टूटना वैसे तो असंभव है परंतु यह कहने से किसी फसाद, समस्या को बड़ा बनाया जाता है .
आसमान टूट पडना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब से मुझे गर्दन में गठिया हुआ है मेरे जीवन में मानो आसमान टूट पड़ा हो
वाक्य – रमेश के पूज्य पिताजी के स्वर्गवास करने के पश्चात उसके जीवन में रोज आसमान टूट पड़ता है
वाक्य – आज काम वाली नहीं आई तो मानो आसमान टूट पड़ा
वाक्य – रूस-यूक्रेन के युद्ध से कई छोटे देशों में आसमान टूट पड़ा है
वाक्य – शिवम से शादी की बात क्या कर लो वह ऐसे उठा-पटक करने लगता है मानो आसमान टूट पड़ा हो