छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ (chati par pathar rakhna) – हृदय कठोर करना, दुख सहने के लिए मन को सहनशील बनाना

छाती पर पत्थर रखना पर टिप्पणी

मुहावरे में छाती से अभिप्राय मनुष्य के दिल व मन से है और मुहावरे में पत्थर से अभिप्राय कठोरता से है. छाती पर पत्थर रखना मतलब अपने मन व हृदय को कठोर करना. 

ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि भारी दुख सहना है. जब किसी व्यक्ति को चुपचाप दुख सहना होता है तो कहते हैं कि इसने तो अपनी छाती पर पत्थर रख लिया. 

छाती पर पत्थर रखना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – नौकरी के चले जाने के बाद रमेश छाती पर पत्थर रखकर गांव चला गया

वाक्य – मां-बाप अपनी इच्छाओं को मार अपनी छाती पर पत्थर रख लेते हैं मगर अपने बच्चों की हर इच्छाएं पूरी करते हैं

वाक्य – मैंने छाती पर पत्थर रखकर अपने इकलौते बेटे को विदेश पढ़ने भेजा है

वाक्य – गरीबी के मारे लोग अपने छाती पर पत्थर रखकर किसी तरह गुजारा करते हैं

वाक्य – कश्मीर में नियुक्त इकलौता लड़का के वीरगति के प्राप्त होने के बाद पिता ने अपनी छाती पर पत्थर रख लिया