कान में तेल डालना पर टिप्पणी
अक्सर लोग कान में खुजली या मैल निकालने के लिए कान में अपने तेल डालते हैं परंतु मुहावरे के तौर पर इसका मतलब किसी की बात को ना सुनना या नजरअंदाज करना बिना प्रतिक्रिया करें होता है. अगर कोई हमसे सवाल करें और हम उस पर ध्यान ना दें या चुपचाप बैठे रहे तो लोग कहेंगे कि इसने तो कान में तेल डाल लिया है.
कान में तेल डालना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मैं कब से मोहक को कह रहा हूं कि पढ़ाई कर ले मगर यह तो कान में तेल डालकर बैठ गया है
वाक्य – मास्टर जी विषय पढ़ाने के बाद जब सब से प्रश्न किया तो कोई जवाब ना दे सका मानो सब ने कान में तेल डाला हो
वाक्य – अबे बहरे क्या कान में तेल डाल कर बैठा है
वाक्य – घरवाले रमेश की नौकरी लगने के लिए उसे उलाहना देते रहते हैं मगर वह तो कान में तेल डालकर रहता है
वाक्य – कश्मीरी हिंदुओं को इंसाफ ना मिले कई साल हो गए क्योंकि राजनेताओं ने इस मुद्दे पर कान में तेल डाल लिया