आस्तीन का सांप होना पर विश्लेषण
‘आस्तीन’ का अर्थ: कपड़े का वह हिस्सा जो बाँह को ढकता है(sleeve)
दोस्तों आस्तीन(sleeve) में अगर हम कुछ रख ले जैसे pen, पैसा आदि तो कुछ नहीं होगा मगर आस्तीन(sleeve) में हम सांप रख ले तो वह काटेगा ही अपनी प्रकृति के अनुसार.
उसी प्रकार जो हमारा विश्वास पात्र होता है हम उस पर भरोसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी हमारा साथ देगा. मगर जब ऐसा विश्वासपात्र या मित्र जब हमें धोखा दे तो ऐसे लोगों के लिए ही यह सटीक मुहावरा “आस्तीन का सांप होना” प्रयोग होता है.
In English “Snake in the Grass”.
आस्तीन का सांप होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – राजनीति एक ऐसी जगह है जहां आस्तीन के सांपों की कोई कमी नहीं
वाक्य – मैं कभी भी नहीं मान सकता कि मेरा प्रिय मित्र आस्तीन का सांप निकलेगा
वाक्य – कहा मैंने रामू पर दया करके उसे नौकरी पर रखा था मगर वह तो आस्तीन का सांप निकला और सामान चोरी करके फरार हो गया
वाक्य – कहां तो भाई-भाई मैं प्रीति होती है और वही एक मेरा भाई है जो कि पूरा आस्तीन का सांप है
वाक्य – मैंने सरिता को क्या समझा था मगर वह तो पूरी आस्तीन की सांप निकली