बाल बाँका न होना मुहावरे पर टिप्पणी
यह एक आसान व प्रसिद्ध मुहावरा है जिसका कोई भी मुहावरा पढ़कर मतलब बता सकता है। इसका अर्थ है किसी भी प्रकार की हानि न पहुंच पाना।
मुहावरा एक एसा वाक्य होता हे जो अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करते है, मुहावरे अपूर्ण वाक्य होते हे।
मुहावरे रोजमरा के जीवन में केई बार प्रयोग होते हैं, इससे भाषा में चमत्कार उत्पन्न होता है और वाक्य रोचक व प्रभावपूर्ण बनते हैं।
बाल बाँका न होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – गाड़ी हादसे में पूरी गाड़ी तहस महस हो गई मगर श्याम लाल का बाल भी बांका नहीं हुआ
वाक्य – जिसकी सहायता खुदा करता है उसका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता
वाक्य – अगर तुमने मेरे बेटे का बाल भी बाँका किया तो मैं तुम्हारी ईट से ईट बजा दूंगा
वाक्य – पंकज ने अपने भाई को मारने की कई कोशिश की मगर उसका बाल भी बाँका नहीं हुआ