बाट जोहना मुहावरे का अर्थ बताइए और वाक्य प्रयोग

Meaning
बाट जोहना मुहावरे का अर्थ (baat johna muhavare ka arth) – प्रतीक्षा करना

बाट जोहना पर टिप्पणी

“बाट” का अर्थ – रास्ता, मार्ग
“जोहना” का अर्थ – देखना

ऊपर के शब्दों का मतलब ध्यान रखते हुए बाट जोहना मुहावरा को हम रास्ता देखना भी कह सकते हैं. और हम सब जानते हैं कि रास्ता देखना या रास्ता निहारने का मतलब होता है प्रतीक्षा करना

“बाट जोहना” का मतलब प्रतीक्षा करना होता है. 

बाट जोहना मुहावरे का वाक्य (sentence)

वाक्य – जो लोग अपने अच्छे दिन आने के बाट जोहते हैं और खुद मेहनत नहीं करते वह हमेशा ही असफल रहते हैं

वाक्य – श्री राम जी की बाट जोहते जोहते शबरी माता का पूरा जीवन ही निकल गया

वाक्य – मैं कबसे पिताजी की आने का बाट जोह रहा हूं मगर वह अभी तक नहीं पहुंचे

वाक्य – रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीयों का उनके माता-पिता यहां बाट जोह रहे हैं

वाक्य – पुत्र की कामना करते करते सरिता 10 साल से बाट जोह रही है