कलई खुलना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
कलई खुलना मुहावरे का अर्थ (kalai khulna muhavare ka arth) – भेद खुलना, भांडा फूटना

कलई खुलना पर टिप्पणी

“कलई” शब्द का अर्थ – किसी वस्तु को आकर्षक बनाने के लिए लगाने वाला लेप, दीवार पर चूने की पुताई  

मुहावरे की दृष्टि से “कलाई” का मतलब किसी वास्तविक तथ्य को छुपाने के लिए उस पर चढ़ाया हुआ आकर्षक मिथ्यावरण होता है

 जिस प्रकार एक व्यक्ति किसी भेद को छुपाने के लिए तरह तरह की बातें बोलता है और झूठ का सहारा भी लेता है उसी प्रकार “कलई खुलने” में कलई भेद को छुपाने के लिए झूठ की तरह है 

और जब कोई भेद या भांडा खुल जाए तब “कलई खुलना” मुहावरे का प्रयोग होगा

In English “to reveal the truth”.

कलई खुलना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – आतंकवादियों का आतंकी हमला करने का षड्यंत्र था लेकिन खुफिया एजेंसी ने उनकी कलई खोल दी

वाक्य – मैंने बहुत छुपाने की कोशिश करी परंतु पता नहीं कैसे पिताजी ने मेरी कलई खोल दी 

वाक्य – हमारे देश में 70 साल के शासन के बाद कांग्रेस की अब कलई खुल गई है

वाक्य – रमेश बड़ा साधु पुरुष बनता फिरता था लेकिन आज उसके व्यवहार देख परिवार में उसकी कलई खुल गई

वाक्य – सुरेश घूस लेते हुए पकड़ा गया और उसकी इमानदारी की कलई खुल गई