सिर उठाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌सिर उठाना मुहावरे का अर्थ (sir uthana muhavare ka arth) – विरोध करना

सिर उठाना पर टिप्पणी

कोई व्यक्ति किसी दूसरे से हार बात पर सहमत नहीं हो सकता, किसी ना किसी विषय पर आपसी मतभेद अवश्य होता है. यह जरूरी नहीं कि जो आपके उच्च अधिकारी, आपके माता-पिता कहे आप वही करें. 

विद्रोह करना भी जरूरी है जीवन में. यदि अंग्रेजों के दुराचार से भगत सिंह विद्रोह नहीं करते तो क्रांति नहीं आती. सिर उठाने का मतलब विद्रोह करना ही होता है.

In English “to rebel”, “to oppose”.

सिर उठाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – आज मैं देखता हूं कि कौन मेरे सामने सिर उठाता है 

वाक्य – हमारे नौकर बड़े आज्ञाकारी है, हम जो उन्हें कहते हैं वह वही काम करते हैं और कभी भी अपना सिर नहीं उठाते

वाक्य – भ्रष्टाचार के सामने सिर उठाना सबके बस की बात नहीं

वाक्य – सेठ जो कहते हैं रमेश वही करता है और कभी भी सिर नहीं उठाता

वाक्य – कुछ लोगों के पास काम-धंधा होता नहीं सिर उठाकर चले आते हैं प्रदर्शन करने