बात बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग in hindi

Meaning
बात बनाना मुहावरे का अर्थ (baat banana muhavare ka arth) – बहाना बनाना अथवा बढ़ चढ़कर बातें करना

बात बनाना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

बातें बनाना के दो अर्थ होते हैं पहला तो “बहाने बनाना” और दूसरा “बढ़ चढ़कर बातें करना”।

बातें बनाना काफी आम मुहावरा है।

उदाहरण के लिए जब आप अथवा आपका मित्र कक्षा में समय पर ना पहुंचे और अध्यापक आपसे यह प्रश्न करें कि तुम समय पर क्यों नहीं पहुंचे तब आप के पास कोई जवाब नहीं होगा और आप बातें बनाने लगेंगे अथवा बहाने मारने लगेंगे।

दूसरा आम उदाहरण है जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से कई वादे करता है मगर प्रेमिका उसके उत्तर में कहती हैं कि बातें बनाना आसान है मगर निभाना कठिन।

बात बनाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – रमेश से जब भी पूछो कि दुकान कौन संभालेगा वह बात बनाना शुरू हो जाता है।

वाक्य – मैं जब भी पिताजी से नया फोन मांगता हूं वह मुझे टालने के लिए बातें बनाने लगते हैं।

वाक्य – अरे भाई कोई तुमसे सीखे बातें बनाना।

वाक्य – तुम मेरा कीमती समय बातें बना कर जाया मत करो। 

वाक्य – बातें बनाना बड़ा आसान है मगर निभाना उतना ही कठिन।