ठेंगा दिखाना टिप्पणी
“ठेंगा” का अर्थ हाथ के अंगूठे से हैं.
“सुख में सब साथी दुख में ना कोई” आपने यह पंक्ति तो अवश्य ही सुनी होगी. जीवन में सुख में सब साथ देते हैं पर दुख में तो कोई साथ नहीं देता. जब हम किसी परिजन से सहायता पाने जाते हैं तो वह हमें ठेंगा दिखा देते हैं जिसका अर्थ होता है साफ मना करना.
In English “straight away refuse”.
ठेंगा दिखाना वाक्य प्रयोग
वाक्य – सरिता को हर हफ्ते लड़के वाले देखने आते हैं मगर सभी उसे ठेंगा दिखा देते हैं
वाक्य – जब रमेश अपने दोस्त से उधार मांगने गया तो उसने ठेंगा दिखा दिया
वाक्य – मैंने आर्यन को मेरा काम करने के लिए कहा मगर उसने ठेंगा दिखा दिया
वाक्य – पंकज ने हमें अहम समय में ठेंगा दिखा दिया और हमारा नुकसान करा दिया