आव देखा न ताव मुहावरे पर टिप्पणी
इस मुहावरे का अर्थ है आवेग में आकर बिना सोचे विचार कार्य करना। ये स्थिति कई लोगों की क्रोध में होती है। बुद्धिमान इसी में है कि सोच समझकर हर कार्य किया जाए नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
आव देखा न ताव का वाक्य में प्रयोग (sentence)
वाक्य – राकेश ने रमेश को भला बुरा क्या कहा सुरेश ने चाकू उठा लिया। उसने आव देखा न ताव।
वाक्य – रमेश को नौकरी से पहला वेतन क्या मिला उसने आव देखा न ताव और गाड़ी खरीदली।
वाक्य – पंकज फेल क्या हुआ उसके पिताजी ने आव देखा न ताव और उसे घर से निकाल दिया।
वाक्य – पिताजी ने पैसा घर खरीदने को दिए था लेकिन उसने आव देखा न ताव और जुए में उड़ा दिया ।
वाक्य – रमेश बरा बरबोला है वह कुछ बोलते समय आव देखता है न ताव।