एक लाठी से सबको हाँकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग in hindi

Meaning
एक लाठी से सबको हाँकना मुहावरे का अर्थ (ek lathi se sabko hakna muhavare ka arth) – सभी के साथ समान व्यवहार करना

एक लाठी से सबको हाँकना का अर्थ समझे

“हाँकना” शब्द का अर्थ जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना, अथवा बैलगाड़ी या पशु से चलने वाला वाहन चलाना होता है।

यहां पर एक लाठी से सबको हाँकना का अर्थ है सब को एक समान का व्यवहार करना फिर जाए वह अच्छा हो या बुरा। व्यक्ति के गुण व अवगुण देखे बिना एक तरह का व्यवहार करना।

एक लाठी से सबको हाँकना का वाक्य में प्रयोग (sentence)

वाक्य – धन्ना सेठ बहुत बड़ा महात्मा है। वह सभी नौकरों को एक ही लाठी से हाँकता है।

वाक्य – कक्षा में कुछ छात्र शोर मचा रहे थे किंतु अध्यापक ने सब को समान दंड देकर एक लाठी से हाँक दिया

वाक्य – पुलिस ने कोरोना काल में डंडे बरसाते वक्त छोटा-बड़ा कुछ नहीं देखा, सभी को एक ही लाठी से हाँक दिया

वाक्य – राकेश और सुरेश दोनों लड़ाई कर रहे थे। तब पिताजी ने दोनों को एक लाठी से हाँक दिया

वाक्य – व्यापार के मामले में सबको एक लाठी से नहीं हाँका जा सकता।