बगले झांकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
बगले झांकना मुहावरे का अर्थ (Baglein jhankna ka arth) – उत्तर न दे पाना

बगले झांकना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

यदि कोई आप से प्रश्न पूछे और आप जवाब न दे पाए तथा प्रश्न से बचने के लिए इधर-उधर देखने लगे तब “बगले झांकना” इस मुहावरे का प्रयोग होगा।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि जब आप viva के लिए जाते हैं अन्य छात्रों के साथ और अध्यापक के पूछे प्रश्न का उत्तर किसी के पास ना होने का कारण सब एक दूसरे के मुंह की तरफ इधर-उधर देखने लगते है।

यहां इधर-उधर देखना ही बगले झांकना के बराबर है।

बगले झांकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – चंदा मांगने जब लोग हमारे पास आए तब सब बगले झांकने लगे।

वाक्य प्रयोग – जब टीचर ने पूछा कौन मॉनिटर बनेगा तो सब एक दूसरे की ओर देखकर बगले झांकने लगे।

वाक्य प्रयोग – इंटरव्यू में ऐसा प्रश्न पूछा कि हम बगले झांकने लगे।

वाक्य प्रयोग – चौकीदार हर महीने पैसा मांगने आ जाता है मगर आज जब चोरी हो गई तब यह प्रश्न करने पर कि तुम कहां थे वह चौकीदार बगले झांकने लगा।

वाक्य प्रयोग – सबसे पहले कौन लेख बोलेगा यह सुनकर सभी छात्र बगले झांकने लगे।