मुंह खुला रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
मुंह खुला रह जाना मुहावरे का अर्थ(muh khula reh jana muhavare ka arth) – हैरान रह जाना

मुंह खुला रह जाना पर टिप्पणी  

‘मुंह खुला रह जाना’ या ‘मुंह खुला का खुला रह जाना’ का अर्थ है किसी कारण व घटना से हैरान रह जाना

जब आप कोई ऐसा समाचार या घटना सुन व देख ले जिससे आपके होशो-हवास उड़ जाए तब आपका मुंह हैरानी से कुछ क्षण के लिए खुला रह जाता है इसीलिए इस मुहावरे का चलन बन गया है

मुंह खुला रह जाना मुहावरे का वाक्य(sentence)

वाक्य – “मुन्ना की लॉटरी लगी है”, जब मैंने यह सुना तो मेरा मुंह खुला ही रह गया

वाक्य – जब छह बॉल पर छह छक्के युवराज सिंह ने मारा तब सबका मुंह खुला का खुला रह गया

वाक्य – पिता की मृत्यु का समाचार सुन मेरा मुंह खुला ही रह गया