बाएं हाथ का खेल मुहावरे का अर्थ बताइए वाक्य प्रयोग के साथ

Meaning
बाएं हाथ का खेल मुहावरे का अर्थ (bayen haath ka khel muhavare ka arth) – बहुत सरल कार्य होना

बाएं हाथ का खेल पर टिप्पणी

सामान्य तौर पर हम लोग अपने दाएं हाथ से हर काम करते हैं फिर वह चाहे लिखना हो, खाना खाना हो या कोई सामान पकड़ना हो. दूसरी ओर बाया हाथ हम कभी कभार ही प्रयोग करते हैं जैसे सामान उठाने में या कसरत करने में. हम महत्वपूर्ण काम जैसे लिखना बाएं हाथ से नहीं कर सकते

मगर जब कोई कहे की यह तो मेरे बाएं हाथ का खेल है तो इससे दो बातों का निचोड़ निकाला जा सकता है पहला तो यह की कार्य खेल के सामान है दूसरा कार्य इतना सरल है कि वह बाएं हाथ से भी पूर्ण हो सकता है इसलिए बाएं हाथ का खेल होना अर्थात बहुत सरल कार्य होना

In English similar idiom will be “Child’s Play”

Sentence – Homework is mere child’s play for me.

बाएं हाथ का खेल मुहावरे का वाक्य

वाक्य – ब्रूस ली के लिए लात घुसा बजाना बाएं हाथ का खेल था

वाक्य – मुन्ना भैया के लिए पुलिस वालों से निपटना बाएं हाथ का खेल है

वाक्य – वीरेंद्र सहवाग के लिए इंटरनेट से पैसे कमाना बाएं हाथ का खेल है

वाक्य – ज्ञान और गुण के भंडार श्री हनुमान जी के लिए हर कार्य सिद्ध करना बाएं हाथ का खेल है

वाक्य – मेरे लिए पैसा कमाने ऐसे है जैसे बाएं हाथ का खेल