कलेजा छलनी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
कलेजा छलनी होना मुहावरे का अर्थ (kaleja chalni hona muhavare ka arth) – अत्याधिक दुख होना

कलेजा छलनी होना पर टिप्पणी

कलेजा छलनी होने का शाब्दिक अर्थ कलेजे में कई छेद होना है

मानव के कलेजा के स्थान पर जिसे वक्ष भी कहते हैं उसका मन भी होता है इसलिए मन पर घात लगना या छलनी होना अर्थात मन को कष्ट पहुंचना, दुख पहुंचना

कलेजा शब्द जो कि शरीर का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है इसका प्रयोग इस मुहावरे में होकर दुख को अत्यधिक या बहुत ज्यादा बना देता है

कलेजा छलनी होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पिताजी के देहांत होने का समाचार सुन मेरा कलेजा छलनी होगा

वाक्य – राकेश इतना खड़ी-खोटी सुनाता है कि किसी का भी कलेजा छलनी हो जाए

वाक्य – मेरे प्रिय पंकज की यह दशा देख मेरा कलेजा छलनी हो गया

वाक्य – अवसर के शहीद होने से नई नवेली दुल्हन का कलेजा छलनी होगा