एड़ी चोटी एक करना पर टिप्पणी
एड़ी पैर के पीछे के छोड़ को कहते हैं और चोटी जो पंडित लोग अपने सर के पीछे रखते हैं. एड़ी से लेकर चोटी तक शरीर के सारे अंग आ जाते हैं. मुहावरे में एडी चोटी को एक करने की बात कही गई है, जहां जहां पर 2 ऐसी वस्तुओं को एक करने के बाद होती है जो असंभव है वहां पर खूब मेहनत करने का अर्थ सामान्य तौर पर होता है
इससे मिलते जुलते मुहावरे जो समान अर्थ रखते हैं
एड़ी चोटी एक करना वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – रमेश ने एड़ी चोटी एक कर दिया पढ़ने लिखने में फिर भी वह एक क्लर्क से ज्यादा नहीं बन पाया
वाक्य – हमारे मौसा के छोटे भाई ने एड़ी चोटी एक कर दिया और तब जाकर आज एमसीडी मैं सरकारी पद पर विद्यमान है
वाक्य – अगर जीवन में कुछ बड़ा उखाड़ना है तो एड़ी चोटी एक करना ही पड़ता है
वाक्य – हमारे देश में कुछ लोग एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं कि किसी तरह देश इस्लामिक राष्ट्र की ओर बढ़े
वाक्य – गरीब मजदूर लोग सुबह से शाम तक एड़ी चोटी एक करके मेहनत करते हैं और तब भी 100-200 से ज्यादा नहीं कमा पाते