उल्टी पट्टी पढ़ाना पर टिप्पणी
यह एक मुहावरा है जिसका मतलब है गलत विचार या बहकावे में आना. मुहावरे अक्सर आखरी में “ना” के साध अंत होता है और छोटे इकाई का होता है तथा वह अपूर्ण वाक्य होता है
उल्टी पट्टी पढ़ाना का वाक्य (sentence)
वाक्य – मास्टर जी भी ना, नाजाने कैसी कैसी उल्टी पट्टी छात्रों को पढ़ाते रहते हैं
वाक्य – रमेश ने पिताजी को सुरेश के संबंध में खूब उल्टी पट्टी पढ़ाई. अंत में पिताजी ने उसे घर से बाहर निकाल दिया
वाक्य – मुफ्ती और मौलवी मुसलमानों को उल्टी पट्टी पढ़ा कर जिहाद करने के लिए उकसाते रहते हैं
वाक्य – सामान्य लोग समझते हैं महाभारत का युद्ध दुर्योधन की वजह से हुआ जबकि वास्तव में शकुनि दुर्योधन को हमेशा पांडवों के प्रति उल्टी पट्टी पढ़ाता था