हाथ पर हाथ धरे रहना मुहावरे पर टिप्पणी
हाथ पर हाथ धरे रहना से मतलब होता है खाली बैठना और कुछ नहीं करना। यह मुहावरा वह लोग जो कोई काम-धंधा नहीं करते उन पर व्यंग्य कसने के लिए प्रयोग होता है तथा जब कोई विपत्ति में फंस जाता है और निवारण न मिलने से निष्क्रिय हो जाता है तब भी लोग कहते हैं यूं हाथ पर हाथ रखने से क्या लाभ।
हाथ पर हाथ धरे रहना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – नरेंद्र इंजीनियरिंग करने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
वाक्य – यदि मैं भी हाथ पर हाथ रख लू तो घर कौन चलाएगा।
वाक्य – रमेश को हाथ पर हाथ रखकर बैठना पसंद नहीं वह खाली समय में भी पढ़ता रहता है।
वाक्य – मेहनती लोग कभी अकर्मण्य नहीं होते, वह कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठते हैं।
मुहावरे का अन्य रूप
- हाथ पर हाथ धरे बैठना
- हाथ पर हाथ रखना
- हाथ पर हाथ धरकर बैठना
- हाथ बरात धरना