हाथ पर हाथ धरे रहना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हाथ पर हाथ धरे रहना मुहावरे का अर्थ (haath par haath dhare rahna muhavare ka arth) – कुछ कामकाज न करना, अकर्मण्य रहना

हाथ पर हाथ धरे रहना मुहावरे पर टिप्पणी

हाथ पर हाथ धरे रहना से मतलब होता है खाली बैठना और कुछ नहीं करना। यह मुहावरा वह लोग जो कोई काम-धंधा नहीं करते उन पर व्यंग्य कसने के लिए प्रयोग होता है तथा जब कोई विपत्ति में फंस जाता है और निवारण न मिलने से निष्क्रिय हो जाता है तब भी लोग कहते हैं यूं हाथ पर हाथ रखने से क्या लाभ।

हाथ पर हाथ धरे रहना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – नरेंद्र इंजीनियरिंग करने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

वाक्य – यदि मैं भी हाथ पर हाथ रख लू तो घर कौन चलाएगा।

वाक्य – रमेश को हाथ पर हाथ रखकर बैठना पसंद नहीं वह खाली समय में भी पढ़ता रहता है।

वाक्य – मेहनती लोग कभी अकर्मण्य नहीं होते, वह कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठते हैं।

 मुहावरे का अन्य रूप

  • हाथ पर हाथ धरे बैठना
  •  हाथ पर हाथ रखना 
  •  हाथ पर हाथ धरकर बैठना
  •  हाथ बरात धरना