दाँत खट्टे करना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

What is the Meaning
दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ (daant khatte karna muhavare ka arth) – पराजित करना, परास्त करना, हरा देना

दाँत खट्टे करना टिप्पणी

यदि आप मैच खेले और हार जाए तो कैसा लगेगा?
शतरंज का खेल खेले और जीतते जीतते हार जाए तो कैसा लगेगा? 
कोई छोटा बच्चा अपने मित्र से साइकिल की रेस लगाता है और हार जाने पर उसे कैसा लगता है?

इन परिस्थितियों में यदि हम हार जाते हैं परास्त हो जाते हैं तब किसी को भी अच्छा नहीं लगता, जिस प्रकार कुछ फीका या बेस्वाद खाना खाने से दांत खट्टे हो जाते हैं स्वाद खराब हो जाता है उसी प्रकार किसी को पराजित करने को “दांत खट्टे करने” मुहावरे से जोड़ते हैं 

In English it means “to defeat”.

दाँत खट्टे करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – भारत ने T20 में पाकिस्तान समेत कई देशों के दांत खट्टे कर दिए थे

वाक्य – भारतीय फौज ने कश्मीर में आतंकवादियों के दांत खट्टे कर रखे हैं तभी वहां आम नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं

वाक्य – लात घुसा बजाने के मामले में ब्रूसली सबके दांत खट्टे कर देते थे

वाक्य – गाली बकने में रमेश का कोई पार नहीं, जो भी उसके समक्ष आता है वह उसके दांत खट्टे कर देता है

वाक्य – वाद विवाद में संजय सब के दांत खट्टे करने में माहिर है