कमर कसना का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌कमर कसना मुहावरे का अर्थ (kamar kasna muhavare ka arth) – तैयार होना

कमर कसना पर टिप्पणी

जब हमें किसी कार्य के लिए तैयार होना होता है तब हमें कहा जाएगा कि कमर कस लो. कमर कसने का यही मतलब होता है कि किसी कार्य के लिए तैयार होना. जब कोई व्यक्ति किसी बड़े काम का बेड़ा उठाता है तब कहता है कि मैंने अपनी कमर कस ली है.

In English “to get ready”. 

कमर कसना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – अमित शाह ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों का समूल विनाश करने के लिए कमर कस ली है

वाक्य – कल हमारा मैच है इसलिए हमने आज ही कमर कस ली है

वाक्य – कहां रामू की परीक्षा कल है और उसने आज ही कमर कसके पढ़ाई करना शुरू करी है

वाक्य – मुरारीलाल ने अपनी सारी बेटियों की शादी करने के लिए कमर कस ली है

वाक्य – आर्यन MBA में दाखिला ले लिया है अब वह बढ़िया नौकरी लेने के लिए कमर कस रहा है