अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ (andhe ki lathi muhavare ka arth) – एकमात्र सहारा

अंधे की लाठी टिप्पणी

जो नेत्रहीन होते हैं जिनको दिखाई नहीं देता उनका यदि कोई सहारा ना हो तो वह लाठी को ही अपना सहारा बनाते हैं. एक अंधे के लिए उसकी लाठी ही एकमात्र सहारा है. इसलिए “अंधे की लाठी” मतलब एक मात्र सहारा.

इससे मिलता-जुलता एक दूसरा भी मुहावरा है वह है बुढ़ापे की लाठी जिसका मतलब होता है बुढ़ापे का सहारा यह ‘अंधे की लाठी’ से भिन्न है. 

In English “sole support”.

अंधे की लाठी का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – इस भवसागर को पार करने के लिए सिर्फ प्रभु ही मुझ अंधे की लाठी है और कोई नहीं

वाक्य – पूरे परिवार में सिर्फ शिवम ही एक ऐसा व्यक्ति है जो हम अंधो की लाठी है

वाक्य – यह स्कूटर तो मुझे ऑफिस जाने मे बड़ा उपयोगी है यू मनो यह मुझ अंधे की लाठी है.

वाक्य – रमेश तो अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र है इसलिए वह आगे जाकर उनका अंधे की लकड़ी का काम करेगा