दबे पाँव आना पर टिप्पणी
दबे पाँव means – गुपचुप, softly
आमतौर पर जब कोई आता है जाता है तब उसके पैरों की चलने की आवाज आती है परंतु यदि कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके आने और जाने का किसी को ना पता चले तो वह धीरे-धीरे पैर रखता है. तो देखने वाले को ऐसा लगता है कि वह पैर दवा दवा के चल रहा है. दबे पांव आना या दबे पांव भागना का मतलब होता है चुपचाप आना या जाना ताकि किसी को ना पता चले
दबे पाँव आना मुहावरे का वाक्य (sentence)
वाक्य – सब सो रहे थे इसलिए मैंने किसी को जगाना उचित नहीं समझा और दबे पांव अपने कमरे में चला गया
वाक्य – आर्यन का स्वभाव है वह हमेशा दबे पांव आता है और दबे पांव जाता है और किसी को नहीं पता चलता
वाक्य – अरे सरिता ये दबे पाव कौन भागा अभी
वाक्य – पुलिस को आता देख चोर पिछले दरवाजे से दबे पांव भाग उठे