छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ (chakke chudana muhavare ka arth) – पराजित करना, बुरी तरह हराना

छक्के छुड़ाना टिप्पणी

सामान्य व बहुचर्चित मुहावरा ‘छक्के छुड़ाना’ जिसका मतलब होता है अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हराना. प्रतिद्वंदी कोई भी हो सकता है जैसे दो गुटों के बीच कोई मैच हो रहा हो कंपटीशन हो रहा, तो आपकी टीम अगर प्रतिद्वंदी टीम को फुटबॉल में हरा दे तो कहा जाएगा कि हमारी टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम के छक्के छुड़ा दिए. 

छक्के छुड़ाना in English “To Defeat”.

छक्के छुड़ाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – कबड्डी में हमारा देश विश्व पटल पर हर बार सबके छक्के छुड़ा देता है

वाक्य – इंटर स्टेट फुटबॉल कंपटीशन में इस बार हमारी टीम ने सबके छक्के छुड़ा दिए

वाक्य – आज तो भारत-पाकिस्तान के मैच में युवराज सिंह ने छक्के मार मार के पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए

वाक्य – छत्रपति शिवाजी ने छोटी-सी सेना से विशाल मुगलों की सेना के छक्के छुड़ा दिए