makkhichoose(मक्खीचूस) hona meaning in hindi & english

makkhichoose hona in hindi (मक्खीचूस होना) – हद से ज्यादा कंजूस होना 

makkhichoose hona in english (मक्खीचूस होना) – extreme stingy

धन एक सीमित वस्तु है किसी के पास ज्यादा किसी के पास कम परंतु होती सीमित मात्रा में है इसलिए इसको खर्च सावधानी से करना चाहिए नियमित रूप से. हम मिडिल क्लास परिवारों के लोग पैसा बचाने के लिए कंजूसी करते हैं जो कि ठीक भी है परंतु कभी कबार कुछ लोग कंजूसी की हद पार कर जाते हैं ऐसे लोगों को महा कंजूस कहा जाता है या मक्खीचूस भी कहा जाता है.

मक्खीचूस होने का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – मैंने कई कंजूस लोग देखे हैं परंतु शिवम जैसा मक्खीचूस कहीं नहीं देखा

वाक्य – रमेश तो इतना बड़ा मक्खीचूस है कि अपनी बीमारी का इलाज भी नहीं कराता है 

वाक्य – सुरेश्वर महेश दोनों जुड़वा भाई है परंतु एक मक्खीचूस है और दूसरे पैसे उड़ाता रहता है