हाथ खींचना पर टिप्पणी
जब आप सुनते हैं “हाथ खींचना” तो आपके दिमाग में क्या आता है? कहीं यह तो नहीं आता कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का हाथ खींचा
नहीं नहीं इस मुहावरे का यह अर्थ नहीं है जब कोई व्यक्ति किसी काम में आपका साथ ना दे तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है. जैसे उदाहरण से समझ कि आपकी किसी से लड़ाई हो गई और आप अपने 2-3 दोस्तों को लड़ने ले गए फिर लड़ाई के समय वह दोस्त पीछे हट गए या कहे तो भाग गए तब इस मुहावरे का प्रयोग होगा.
हाथ खींचना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य – विपत्ति के समय तो सब हाथ खींच लेते हैं
वाक्य – पति पर बढ़ता हुआ कर्ज को देख पत्नी ने अपने हाथ खींच लिए और ससुराल चले गई
वाक्य – हम 2 मित्रों ने व्यापार शुरु किया था लेकिन मेरी घातक बीमारी देख उसने अपना हाथ खींच लिया
वाक्य – कोरोना काल में जब पैसे की बड़ी तंगी चल रही थी तब सबने अपना हाथ खींच लिया सिर्फ रमेश ने मेरी सहायता की