“दाँतों तले उँगली दबाना” मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
दाँतों तले उँगली दबाना महावर का अर्थ (danto tale ungli dabana ka arth) – दंग रह जाना, आश्चर्यचकित रह जाना, हैरान होना

दाँतों तले उँगली दबाना टिप्पणी

कोई भी ऐसा कार्य जिसके होने का हमने कभी सुना ना हो वह संभव हो जाए या कोई ऐसा व्यक्ति जिससे हमें उम्मीद ना हो वह कुछ करके दिखा दे तब हमें बड़ी हैरानी होती है हम दंग रह जाते हैं. तब आश्चर्य के मारे लोग दांतो तले उंगली दबाने लगते हैं.

In English “To bite the finger in amazement”.

दाँतों तले उँगली दबाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – मैं घर बैठे 50,000 कमा लेता हूं यह सुन परिवार वाले दांतो तले उंगली दबा लेते हैं

वाक्य – रूस-यूक्रेन की जंग में जब रूस ने गुप्त और घातक उपकरण निकाले तब मैं तो दांतो तले उंगली दबाने लगा

वाक्य – आज से 100 साल बाद गाड़ियां उड़ने लगेगी यह सुनकर रमेश दांतो तले उंगली दबाने लगा

वाक्य – पप्पू ने फीस के पैसों से फोन खरीद लिया. यह जानकर माँ ने दांतो तले उंगली दबाई

वाक्य – एक सब्जी बेचने वाले का लड़का आईएएस बन गया यह सुन माताजी दांतो तले उंगली दबाने लगी

वाक्य – बोथरा का 1 crore का पैकेज सुन सभी छात्र आज दांतो तले उंगली दबा रहे होंगे