दिमाग का दही करना का क्या अर्थ होता है meaning in hindi

Meaning
दिमाग का दही करना का अर्थ (dimag ka dahi karna ka arth) – बेकार की बातों से परेशान करना
English me meaning “You have got on my nerves”.

दिमाग का दही करना पर टिप्पणी

दिमाग का दही करना यह पाठ्य पुस्तकों में पाए जाने वाला मुहावरा नहीं है किंतु फिर भी यह आम बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है

इसका अर्थ होता है इधर-उधर की फालतू बातें करके परेशान करना

इसे और अच्छे से समझने के लिए आप यहां दिए गए दो लोगों के बीच का वार्तालाप जरूर पढ़ें

व्यक्ति 1: आप कहां के रहने वाले हैं ?
व्यक्ति 2: मैं यही का रहने वाला हूं

व्यक्ति 1: वैसे आप काम क्या करते हैं ?
व्यक्ति 2: मैं पुलिस में हूं

व्यक्ति 1: आप पुलिस में क्या काम करते हैं ?
व्यक्ति 2(गुस्से में): सब्जी काटता हूं

व्यक्ति 1: कौन सी सब्जी ?
व्यक्ति 2(गुस्से में): शिमला मिर्च 

व्यक्ति 1: पीले वाली या हरे वाली ?
व्यक्ति 2(गुस्से में): अपनी बकवास बंद करो कबसे “दिमाग की दही” कर रहे हो

पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से प्रश्न के ऊपर प्रश्न करता जा रहा है उसके प्रश्न में कोई सार नहीं है। सब बेतुके की बातें हैं इसलिए दूसरा व्यक्ति क्रोध में आकर कहता है कि मेरे दिमाग की दही मत करो।

दिमाग का दही करना वाक्य (sentence)

वाक्य – रामू ने दुकान पर जाकर कई प्रश्न किए मगर कोई वस्तु नहीं खरीदी। तब दुकानदार ने कहा “कहीं और जाकर दिमाग की दही करो”