दंग रह जाना पर टिप्पणी
दंग ka arth – हक्का-बक्का, चकित विस्मित होने का भाव
बड़ा ही सरल व सामान्य मुहावरा है जिसका मतलब होता है आश्चर्यचकित हो जाना. यदि किसी ऐसे व्यक्ति से हमें उम्मीद ना हो जीवन में कुछ कर सके मगर वह 1 साल के प्रयास में ही बड़ा अफसर या IAS जाए तब हमें बड़ा आश्चर्य होगा तब हम कहेंगे कि मैं तो दंग रह गया.
In English “to get surprised”.
दंग रह जाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – सर्कस में कुत्ते को दो टांग पर खड़ा हो नाचते हुए देख मैं तो दंग रह गया
वाक्य – जब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाया तो वह दंग रह गया
वाक्य – जब मैं पहली बार हवाई जहाज में चढ़ा तब बादलों के ऊपर से नजारे देख मैं दंग रह गया
वाक्य – प्रभु के रूप ध्यान कर उनके दिव्य स्वरुप के दर्शन से मैं हमेशा दंग रह जाता हूं
वाक्य – रिकी जैसी दिव्य और चमत्कारिक विद्या सीखने के बाद में दंग रह गया