हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ (hath tang hona muhavare ka arth) – धन व पैसे की कमी होना

हाथ तंग होना पर टिप्पणी

जब कभी-कबार किसी कारण से हम पर पैसे कम पड़ जाते हैं तब कोई हमसे पैसे की उम्मीद करता है तो हम कहते हैं कि हमारा आजकल हाथ तंग चल रहा है अर्थात पैसे की कमी चल रही है।

ऐसा व्यापारी लोगों के साथ अक्सर होता है और नौकरी पेशा लोगों ने भी इसका सामना किया होगा करोना काल में। इससे मिलते-जुलते मुहावरा है हाथ खाली होना

हाथ तंग होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य -नया फोन खरीदना है लेकिन इस महीने फिजूल खर्च के कारन हाथ तंग चल रहा है

वाक्य – मुन्ना भाई आप अपना पेमेंट अगले महीने ले लेना अभी फिलहाल हाथ तंग चल रहा है

वाक्य – जबसे कोरोना काल आया है मेरा हाथ तंग ही चल रहा है

वाक्य – राकेश के हाथ ऐसा तंग चल रहा है कि ना तो उसके पास खाने का पैसा है और ना पहनने का