आंखों में खटकना पर टिप्पणी
“खटकना” शब्द का मतलब चुभना होता है. इस तरह से आंखों में खटकना बनता है आंखों में चुभना. जो व्यक्ति हमें अप्रिय होता है, हमें बिल्कुल भी नहीं भाता, जिसके समक्ष आना भी हमें पसंद नहीं ऐसे व्यक्ति के लिए ही आंखों में खटकना का प्रयोग होता है.
In English “to be unpleasant”.
आंखों में खटकना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – अपनी करतूतों के कारण संजय पूरे खानदान की आंखों में खटकने लगा है
वाक्य – नए करमचारी कुछ दिनों से बॉस की आंखों में खटकने लगा हैं
वाक्य – जबसे सरिता बैंक में मैनेजर बनी है वह अपनी सासू मां की आंखों में खटकने लगी है
वाक्य – मैं हमेशा से मेरे भाई की आंखों में खटकता आया हूं
वाक्य – योगी जी हमेशा से देश विरोधी और आतंकवादी ताकतों की आंखों में खटकते आए हैं