किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ (kis khet ki muli muhavare ka arth) – शक्तिहीन व्यक्ति

किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

इस मुहावरे से हमें किसी व्यक्ति की महत्ता का पता चलता है.  

अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे के लिए यह मुहावरा प्रयोग करें तो हम यह कह सकते हैं कि उस दूसरे व्यक्ति का प्रभाव किसी विषय में कम है.

जैसे IAS एक काफी ऊंचा पद होता है उसके सामने एक हवलदार कुछ भी नहीं अतः हवलदार की महत्ता IAS से काफी कम है. इसलिए कोई कह सकता है कि IAS के सामने हवलदार आखिर किस खेत की मूली है 

किस खेत की मूली वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – मैंने बड़े-बड़े पहलवानों को पटका है तो फिर तुम किस खेत की मूली हो

वाक्य प्रयोग – मुख्यमंत्री के सामने सबको घुटने टेकना पड़ता है फिर तुम किस खेत की मूली हो

वाक्य प्रयोग – दाऊद इब्राहिम का बहुत दबदबा है फिर तुम तो एक मामूली हवलदार हो. आखिर तुम किस खेत की मूली हो 

वाक्य प्रयोग – राजा किसी को भी कारागार में डाल सकता है आखिर प्रजा किस खेत की मूली है

वाक्य प्रयोग – मुन्ना भैया ने सभी बड़े पद वालों को अपने साथ कर लिया है फिर तुम किस खेत की मूली हो