दूध का दूध और पानी का पानी पर टिप्पणी
यह एक कहावत है ना कि मुहावरा.
इस कहावत के भावार्थ को समझे तो आप माने की दूध और पानी मिल गया है अब हमें दूध और पानी को अलग अलग करना है. आप इसको ऐसे भी देख सकते हैं कि दूध सत्य है और पानी झूठ है. अब कोई ऐसा विवाद है जहां पर सत्य को उजागर करना है तो हमको दूध का दूध और पानी का पानी करना पड़ेगा अर्थात सच्चा न्याय करना पड़ेगा.
In English the proverb will be “Oil and Truth must come out”.
दूध का दूध और पानी का पानी का वाक्य प्रयोग
वाक्य – आजकल का कानून दूध का दूध और पानी का पानी करने में असमर्थ जान पड़ता है
वाक्य – रमेश मैं तुम्हें आखिरी बार कह रहा हूं सच सच बताओ नहीं तो मैं अभी दूध का दूध और पानी का पानी कर दूंगा
वाक्य – पड़ोस में चोरी होने के बाद बड़ा विवाद हो गया अब तो वहां लगा सीसीटीवी कैमरा ही दूध का दूध और पानी का पानी करने में समर्थ है
वाक्य – हम दो भाइयों में बंटवारा कैसे होगा इसका कल सरपंच के सामने दूध का दूध पानी का पानी होगा