अंत भला तो सब भला पर टिप्पणी
यह एक कहावत है ना कि मुहावरा.
यदि आप कोई कार्य करते हैं जिसमें आपको कई कठिनाइयां आए और बार बार हार मिले तो आप कई बार सोचेंगे कि यह काम छोड़ दिया जाए, फिर भी आप लगे रहे और अंत में जाकर आपको कार्य सफल हो जाए यानी भले ही शुरुआत में कुछ भी ठीक नहीं था परंतु अंत में सब ठीक हो गया इसी को “अंत भला तो सब भला” कहते हैं.
अंत भला तो सब भला यह जीवन में बहुत मायने रखती है.
In English “All is well that ends well”.
अंत भला तो सब भला का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – नया घर बनाने में हमें कई कठिनाइयां हुई फिर भी जैसे तैसे घर सही से बन गया, आखिर अंत भला तो सब भला
वाक्य – शादी के शुरू में लड़के वालों ने उत्पात मचा दिया लेकिन फिर बाद में शादी अच्छे से हो गई, आखिर अंत भला तो सब भला
वाक्य – पिताजी चिंता में रहते हैं कि बेटा कब अपने पैरों पर खड़ा होगा, और आज वह अफसर है आखिर अंत भला तो सब भला
वाक्य – हम हमारी ट्रेन के लिए लेट हो गए थे परंतु ट्रेन खुद ही लेट चल रही थी आखिर अंत भला तो सब भला