एड़ी चोटी का पसीना एक करना पर टिप्पणी
“एड़ी” हमारे पैर के पीछे के छोड़ को कहते हैं और चोटी जो पंडित लोग अपने सर के पीछे रखते हैं. एड़ी से लेकर चोटी तक शरीर के सारे अंग आ जाते हैं. मुहावरे में “एडी चोटी का पसीना एक करने” की बात कही गई है, जहां जहां पर 2 ऐसी वस्तुओं को एक करने के बात होती है जो असंभव है वहां पर खूब मेहनत करने का अर्थ सामान्य तौर पर होता है
एड़ी चोटी का पसीना एक करना का वाक्य
वाक्य – श्री हनुमान राम काज के लिए हमेशा एड़ी चोटी का पसीना एक कर देते थे
वाक्य – अगर तुम्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होना है तो इस बार एड़ी चोटी का पसीना एक करना पड़ेगा