चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना
याद कीजिए जब आप पढ़ाई छोड़कर खेलने लगते हैं तब आपके माता-पिता आपको डाटेंगे इस डर से आप छुप कर खेलते हैं परंतु किसी कारण वह आपको खेलता हुआ देख ले तो आपका भए के कारण चेहरे का रंग, रूप, आकृति बदलने लगता है, इसी को चेहरे पर हवाइयां उड़ना कहते हैं.
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – सामने से तेंदुए को आता देख मेरी तो चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगे
वाक्य – मास्टर जी का अचानक से कक्षा में प्रवेश करने से बच्चों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगी
वाक्य – सेठ के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी से उसके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई
वाक्य – नौकरी से निकाले जाने का पत्र पढ़कर सुरेश के चेहरे पर हवाइयां उड़ गई
वाक्य – पंकज दसवीं की परीक्षा में फेल हो गया और वह पिताजी के डर से कांपने लगा और उसके चेहरे पर हवाइयां भी उड़ने लगी