टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है (meaning) और वाक्य प्रयोग

Meaning
टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ (toot padna muhavare ka arth) – अचानक से धावा बोलना

टूट पड़ना पर टिप्पणी

टूट पड़ने का शाब्दिक अर्थ तो बनता है कि कुछ टूटा है या टूटने वाला है मगर यहां मुहावरे का मतलब कुछ और ही है।

जब जंग में कोई योद्धा या योद्धाओं की तूकरी विपक्षी दल पर अचानक से धावा बोल देती है, अचानक से हमला कर देती है तब हम कहते हैं कि सेना टूट पड़ी।

परंतु कहीं कहीं यह भी सुनने को मिलता है जैसे खाने पर टूट पड़ना।

तो इस मुहावरे का अर्थ हम कह सकते हैं अचानक धावा बोलना होता है फिर वह चाहे किसी व्यक्ति पर हो या वस्तु पर।

टूट पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – युद्ध में हमारी सेना दुश्मनों की टोली पर टूट पड़े

वाक्य – चोर को भागता देख एक आर्मी जवान उस पर टूट पड़ा

वाक्य – भूल से तिल मिलाते बच्चे खाना देखकर खाने पर टूट पड़े

वाक्य – पति के मर जाने के बाद से तो सरिता पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है