रट लगाना मुहावरे का अर्थ समझे
यदि कोई विद्यार्थी किसी विषय को याद करना चाहता है तब वह उसका रट्टा लगाता है।बार-बार मनन करने से वह विषय याद हो जाता है।
उसी प्रकार जब कोई किसी मांग को बार-बार व्यक्त करता है तब उसे सुनने वाला परेशान हो जाता है।
कई बार बच्चे जब मां-बाप से किसी खिलौने या फोन की रट लगा लेते हैं तब मां-बाप को आखिर परेशान होकर नया फोन दिला ही देना पड़ता है।
जहां पर भी एक ही चीज बार-बार कहना अथवा जिद की मांग होती है वहां ‘रट लगाना’ का प्रयोग होता है।
रट लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य – अगर रमेश को नया फोन नहीं दिया तो वह रट लगा लेगा।
वाक्य – सुरेश रट लगा कर बैठा है जब तक नौकरी नहीं करेगा शादी नहीं करेगा।
वाक्य – रानी रामू से बहुत प्यार करती है।इसने घर में रामू से शादी करने की रट लगा रखी है।
वाक्य – हमें कभी भी किसी गलत मांग की रट नहीं लगानी चाहिए।
वाक्य – “करूंगा तो मैं बिजनेस ही मगर नौकरी कभी नहीं” इस बात की रट लगा कर पंकज घर बैठ गया है।