बात का बतंगड़ बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग in hindi

Meaning
बात का बतंगड़ बनाना मुहावरे का अर्थ (baat ka batangad banana ka arth) – छोटी बात को बड़ा बनाना

बात का बतंगड़ बनाना का अर्थ समझे

मैंन काफी ढूंढा ‘बतंगड़’ शब्द का अर्थ मगर मुझे कुछ नहीं मिला

English मै इस शब्द का अर्थ होता है ‘fuss’

संसार का आधार प्रेम पर टिका है इसलिए हमे सबसे मिल जुल कर रहना चाहिए परंतु कभी-कभी किसी वजह के कारण दो लोगों में झगड़ा हो जाता है. कारण कुछ भी हो सकता है.

यदि कोई छोटी बात को बड़ा बना कर झगड़ा करें तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है

इससे मिलते-जुलते मुहावरे हैं

बात का बतंगड़ बनाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – जाब पंकज से fridge पर रखा बर्तन गिर गया तो आर्यन ने अपनी भड़ास निकालने के लिए बात का बतंगड़ बना दिया

वाक्य – बात का बतंगड़ मत बनाओ और इस केस को यही रफा-दफा करो

वाक्य – वह तो हर बात का बतंगड़ बना देता है इसलिए उसे सब लल्लू कहते हैं

वाक्य – राम मंदिर छोटा मसला था लेकिन मुसलमानों ने इस बात का बतंगड़ बना दिया और केस कई सालों तक चला

वाक्य – जब पंकज को खाने में एक बाल दिखा तब वह बात का बतंगड़ बनाते हुए भाभी जी से लड़ने लगा